STORYMIRROR

Swaraangi Sane

Abstract

4  

Swaraangi Sane

Abstract

पटाक्षेप

पटाक्षेप

2 mins
227


पहाड़ी का अंतिम छोर

वह खड़ा है

उसके बाद ग़हरी खाई है

पाताल तक जाती हुई।

        

तुम उसके आगे आकर

खड़े नहीं हो सकते

नहीं इतनी जगह ही नहीं है

वहाँ उस किनारे पर



तुम नहीं खड़े हो सकते थे

उसके आगे

पर पीछे ही खींच लेते

वार तो न करते!


पर यहाँ तुम्हारी ही तरह कई

और लोग खड़े हैं

पाषाण युग के

तेज़ हथियार लिए

उनमें और तुममें क्या

कोई खास अंतर है

yle="color: rgb(34, 34, 34);">दोनों ही तो वार कर रहे हो!


और वह

वह तो एक मशीन मानव है

मानव होकर भी मशीन

साँस नहीं लेता


तुम जो कहते हो

साँस रोकना मतलब मर जाना है

तुम कभी किसी को नहीं रोकते

न साँस लेने से

न वार करने से

      

एक ओर वे सब

अपनी साँस रोके हैं

जहाँ थे वहीं बने हैं


दूसरी ओर वह मुहाने पर खड़ा है

खाई में कूदना है

और

अब और कोई विकल्प नहीं है।











Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract