Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

पतंग

पतंग

1 min
6.9K


ऑफिस में बैठा-बैठा मैं,

अब ‘काम’ की पतंग उड़ाता हूँ,

संयम की 'ढील’ बढ़ाता हूँ,

ईमान की’ खेंच’ लगाता हूँ।


मेहनत का 'मांझा-सद्दी’ ले,

दिल जान से 'पेंच’ लड़ता हूँ,

जो दौड़-दौड़ 'लूटी’ सारी,

वो पतंग दान कर आता हूँ।


हर रोज़ 'काट’ दो-चार,

शाम को शान से घर मैं जाता हूँ,

लेकिन जब देखूं नील-गगन,

'विचलित’ सा मैं रह जाता हूँ।


और 'कटी-पतंग’ के जैसे,

खुद ही उड़ा कटा चला जाता हूँ,

ऑफिस में बैठा-बैठा मैं,

अब 'काम’ की पतंग उड़ाता हूँ।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Sourabh Pathak

Similar hindi poem from Drama