STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Inspirational

3  

सोनी गुप्ता

Inspirational

पर्यावरण लॉक डाउन नहीं है

पर्यावरण लॉक डाउन नहीं है

1 min
178

इस कोरोना ने सबको ,

लॉक डाउन का दिया है,

पर आज भी बहुत कुछ,

लॉक डाउन नहीं हुआ है II

पर्यावरण आज भी ,

चमक रहा है I

चाँद ,तारे,सूरज ,

नहीं है लॉक डाउन ,

सब अपने समय पर ,

आते और जाते हैं II

हमें प्रकृति के नियमों से ,

अवगत हमेशा करते हैं ,

नदियाँ बहती अपने वेग से ,

पेड़ -पौधे लहराते है II

इन्हें देखकर ही तो ,

हम जीवन में खुशियाँ पाते हैं ,

पशु आजाद हो घूम रहें है ,

पक्षी आकाश में चहक रहे हैं I

रंग-बिरंगी तितलियाँ ,

मानो जीवन में रंग अनेक ,

भर जाते हैं II



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational