STORYMIRROR

Shailaja Bhattad

Inspirational

4.0  

Shailaja Bhattad

Inspirational

प्रयास

प्रयास

1 min
234


घर पर रहने का कोई गिला शिकवा नहीं

सिसकती जिंदगी में कोई उफान नहीं ।

यह तो परिंदों के नए पंख आने की शुरुआत है।

रिश्तों की मरम्मत का आगाज़ है

क्रंदन का नहीं ।

आत्ममंथन का विचार है

तकरारों से तैर आने का अंतिम प्रयास है।

हम अकेले नहीं

घर में हैं घर वालों का साथ है।

यह परिवर्तन जीवन में ले आया एक नया उजास है ।

जज़्बातों को सहलाने का एक और प्रयास है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational