प्रयास
प्रयास
घर पर रहने का कोई गिला शिकवा नहीं
सिसकती जिंदगी में कोई उफान नहीं ।
यह तो परिंदों के नए पंख आने की शुरुआत है।
रिश्तों की मरम्मत का आगाज़ है
क्रंदन का नहीं ।
आत्ममंथन का विचार है
तकरारों से तैर आने का अंतिम प्रयास है।
हम अकेले नहीं
घर में हैं घर वालों का साथ है।
यह परिवर्तन जीवन में ले आया एक नया उजास है ।
जज़्बातों को सहलाने का एक और प्रयास है ।