प्रतीक्षा
प्रतीक्षा


मेरी नज़रों को अब
एक तेरी प्रतीक्षा है ...
हिय में केवल तुमसे
मिलने की इच्छा है ....
दिल की कोयल पूछे
कब गीत लिखोगी तुम ...
उर की बातें उनसे
कब प्रीत लिखोगी तुम ...
संग रहने के वादे
तो ख़ूब किए होंगे...
स्वप्नों में सुंदर पल
तुमने भी जिए होंगे ...
अब और न तड़पाओ
मिलने को आजाओ ...
जो जख़्म हुए उनको
सिलने को आजाओ...
दूरी तुमसे ये दिल
अब और न सह पाए ...
आओ सम्मुख मेरे
दिल अपनी कह पाए...
मेरी नज़रों को अब
एक तेरी प्रतीक्षा है...
हिय में केवल तुमसे
मिलने की इच्छा है...
मिलने की इच्छा है...!