STORYMIRROR

N.ksahu0007 @writer

Inspirational

4  

N.ksahu0007 @writer

Inspirational

प्रसिद्धि की महत्वाकांक्षा

प्रसिद्धि की महत्वाकांक्षा

1 min
725

दीप की माफ़िक अक्सर जलते रहो

महत्वाकांक्षा देख अग्र बढ़ते रहो

निःस्वार्थ भाव से हर काम करके

प्रतिपल निरंतर पथ पे चलते रहो


वक्त लगेगा अंधेरे का अब्र छटेगा

जो चाहा वो अवश्य तुझे मिलेगा

प्रयत्न करना ना छोड़ उजेरे होंगे

वो मंजिल अवश्य ही तुझे मिलेगा


महत्वाकांक्षा की अदम्य लालसा

परस्पर आगे बढ़ने की जिज्ञासा

औरों के प्रति भावना शून्य न कर

निष्ठुरता कैसे दे ये ज्ञान पिपासा


इसका न छोर है ना कोई अंत है

आकाश की तरह ये तो अनंत है

एक पूरा हुआ तो सच मानो यार

दूजे महत्वकांक्षा का जन्म होत है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational