प्रकृति की चेतावनी
प्रकृति की चेतावनी
हर तरफ एक ही रोना,
कहर ढाया है कोरोना।
स्कूल कॉलेज बंद हुए,
बच्चे भी घर में तंग हुए।
मौत ने साया लहराया,
सारी दुनिया को डराया।
प्रकृति दे रही चेतावनी,
मानव मत कर मनमानी।
सभ्यता संस्कृति जिंदा रखो,
हाथ जोड़कर नमन करो।
सादा जीवन उच्च विचार,
स्वस्थ ज़िंदगी का आधार।
नीम लगाओ पीपल सींचो,
पुरखों के जीवन से सीखो।
गंदगी, प्रदूषण महामारी,
मानव की फैलाई बीमारी।
अब पछता के क्या फायदा,
हम सब भूल बैठे थे कायदा।
फिर अपनाओ रीत वही,
जिसमें स्वच्छता की सीख भरी।
