परीक्षा
परीक्षा
परीक्षा
पास या फेल
नहीं केवल यही मूल्याकंन।
परीक्षा
माध्यम है
स्वयं को साबित करने का ।
परीक्षा
जरूरी नहीं
हर इंसान हमेशा उत्तीर्ण हो ।
परीक्षा
फेल होकर भी
दोबारा बेहतर करने का नाम।
परीक्षा
प्रेरित करती
स्वयं को उत्कृष्ट बनाने में ।
परीक्षा
जगाती है
प्रतिस्पर्धा का जोश।
परीक्षा
चुनवाती है
अतिउत्तम इंसान ।
परीक्षा
सफल वही
जिसकी सोच सकारात्मक।
परीक्षा
अव्वल वही
जो करे सतत अभ्यास ।
परीक्षा
डरने का नहीं
आगे बढ़ने का नाम है ।