STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Abstract

4  

Dr Manisha Sharma

Abstract

प्रेम की परिभाषा

प्रेम की परिभाषा

1 min
459

भूख से बिलखते उस बच्चे को

जो झूठी पत्तलों में ढूंढता है

दो कौर ज़िन्दगी

देखकर जो हो जाती हैं आँखें नम

क्या ये प्रेम नहीं ?


दूर वितान में फैलाये परों को

जब उड़ती पतंगों और तारों से 

खो देता है वो प्यारा पंछी

सहलाना अपनी गोद में  

और सहेज कर रखना माँ जैसे

क्या ये मुहब्बत नहीं है ?


वो बूढ़ी माँ 

जो झुलसती रही जीवन भर

संघर्षों की अग्नि में

और बनाती रही भविष्य सन्तान का

आज किसी कोने में बैठे 

दो बातें बतियाने को तरसती 

उस बूढ़ी माँ को

गले से लगाना, बतियाना 

क्या यह प्यार नहीं है ?


प्यार वो नहीं 

जो किसी की पीड़ा को देख 

आहत ना हो पाए

प्यार वो है जो 

किसी की भी आँख का आँसू


कर सके महसूस अपनी आँखों में 

और मिटा दे उस पीड़ा का

अंश अंश 

क्या तुमने किया है प्रेम

ऐसा प्रेम ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract