प्रेम का उपहार
प्रेम का उपहार
मेरे अल्फाजों तुम मेरा साथ मत छोड़ना,
तुमसे तो यह कह सकती हूं कि
"मेरा दिल मत तोड़ना" I
जिंदगी में तो लोग आते जाते हैं पर
कोई भी दिल की कद्र नहीं कर पाते I
सब साये साथ छोड़ जाते हैं ,
और हम हाथ मलते जाते हैं I
जितने भी सकारात्मकता के फव्वारे चला लो,
पर कहने वाले हमें नाली से तुलना कर जाते हैं I
मैंने प्रेम में बहकर उन्हें आज़ादी का तोहफा दिया था,
और वो यह कह कर मुझे कसूरवार कह गए की सब तुम्हारा ही किया था I
मैंने मान ली अपनी गलती और
प्रेम में रह गई हाथ मलती I