फसाने तुम्हारे
फसाने तुम्हारे
फसाने तुम्हारे शहद से मीठे हैं
फसाने हमारे हैं पसीने से
इसलिए नमकीन हैं,
हाँ, तुम्हारे फसाने ज्यादा हसीन हैं।
तुम्हारे फसाने में खुदा की नियामतें हैं,
हमारे फसाने में गज़ब की कयामतें हैं !
तुम्हारे फसाने में खुशबू है , गुलाब है
हमारे फसाने में आँसू हैं
टूटे हुए ख्वाब हैं ।
तुम्हारे फ़सानों में दुनियाँ को
जीतने की कहानी है ,
तारीफें हैं, हौसला अफ़ज़ाई है ।
हमारे फ़सानों में तो हम
हमेशा ही हारे हैं ,
हमेशा ही दिल पर चोट खाई है।
तुम्हारे फसाने हैं झूठे,
हाँ, थोड़ी सी सच्चाई है !
हमारे फसानो में हमारी
खुद से खुद की लड़ाई है
फसाने तुम्हारे, फसाने हमारे
चलो सबको सुनाते है।
कुछ तुम सीखना हमसे
हम कुछ भूल जाते हैं!
