STORYMIRROR

Dr.Pratik Prabhakar

Inspirational Others

4  

Dr.Pratik Prabhakar

Inspirational Others

पहले शिक्षक

पहले शिक्षक

1 min
225

आज एक चेहरा दिखा

जाना पहचाना

कई वर्षों बाद

झुर्रियां के साथ

बाज़ार में

दिमाग में

काफी कुछ कौंधा

कितनी यादें

कितने जज़्बात

ऊँगली पकड़ सिखाया

था मुझे अ आ इ ई...

मैं जा मिला उनसे

कुछ शिकन आयी उनके

चेहरे पर

पर एक ख़ुशी थी उन आँखों में

मेरे आँखों में झिलमिल

मेरे शिक्षक थे

अरसों पहले

पहले शिक्षक

मिल उनसे विदा हुआ

रस्ते भर साँसें में महकती रहीं

उन यादों की खुशुबू.....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational