STORYMIRROR

पहला प्यार

पहला प्यार

1 min
1.4K


जब भी देखूं तुम्हारी आँखों में

याद आते हैं वो गुज़रे गुलाबी लम्हे

पहला प्यार जो हमारी ज़िंदगी में आया

उन हसीन घड़ियों में ,हमने तुम्हें पाया


बरसातों के खुशनुमा मौसम

कुछ भीगे तुम, कुछ भीगे से हम

राह में चलते-चलते अनजाने से टकराए

ठंड से कपकपाते बदन, थोड़े से सिहराए

चहेरे से टपकती बूंदें, गालों पर लटों की घटायें

नयना मिले नयनों से, हम दोनों मुस्कुराए

सिमटकर अपनी चुनरी, शरमाये निकल गये थे।


घर पहुँचे लेकर तेरे उजले से साए

पलकों में बंद होकर साथ तुम भी चले आए

मुलाक़ातों के फिर शुरू रोज़ सिलसिले

दिल-ओ-जान हमारे, सदा ही रहे मिले

रेशम डोर से बँधकर, मिलकर ख़्वाब सजाए

प्यार, समर्पण के भावना से गीत रचाए

तुम्हारे होने से जीवन के नज़रिए बदल गये थे।


इतना वक़्त जो तुम संग बिता लिया

हर लम्हा जिया वो था नया-नया

गुलशन-ए-बहार में ख़ुशियों के फूल खिलाए

संभाला तुम्ही ने हमें ,कभी कदम डगमगाए

सिखाया तूफ़ान का सामना करना

संयम से अपने अस्तित्व को सँवारना

प्यार की गहराई के असली मायने समझ गये थे


गुलाबी लम्हो को रखा संजोए

मन में उनको पल पल दोहराए

क्या पहला प्यार फिर हो सकता है?

होता है, आज मुझे हुआ है

दोबारा तुमसे


Rate this content
Log in

More hindi poem from कवि प्रवीण प्रजापति प्रखर

Similar hindi poem from Romance