STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract

3  

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract

फिजूल मसले

फिजूल मसले

1 min
282

नदियों सा उफनाओ मगर किनारों का खयाल रक्खो  

किनारे वजूद की जरूरत हैं इनका एह्तराम रक्खो। 


तुम्हारे वलव्लों से सिमटता जाता है आसमान साथी,

सुनो अपनो की खातिर कायम इसका मुकाम रक्खो। 


हर इन्सा ,जर्रा और चमकता चाँद सितारा सूरज भी

उसी का जिसकी निगहबानी का तुम गुमान रक्खो। 


कई फिजूल मसले उछाले जायेंगे सियासत में भावी

चूमें नस्लें निशां तुम्हारे इतनी तो पाकिज़गी रक्खो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract