STORYMIRROR

yasmeen abbasi

Tragedy

4  

yasmeen abbasi

Tragedy

पढ़ेंगी, लिखेंगी आगे बढ़ेंगी

पढ़ेंगी, लिखेंगी आगे बढ़ेंगी

1 min
274

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ 

भ्रूण में मार कर 

जिंदा ना दफ़नाओ

देश के ठेकेदारों के ये नारे बने 

किंतु समय आने ये ना

किसी बेटी के सहारे बने


कुछ बेटियाँ यह गुहार लगाएँ 

और भीख माँगे 

कि कोई उनकी जान बचाएँ 

वहशी ने अपनी वहशियत दिखादी

दुस्साहसी होकर लड़की की इज़्ज़त दागदार बनादी

जीभ काटी ताकि ना हो कोई सुनाई 

हड्डियाँ तोड़ीं

फिर अपने अमीर होने की दी दुहाई

लड़की मर गई नहीं हुई कोई सुनवाई 


गोदी मीडिया अब क्यों चुप है भाई 

हिंदू-मुस्लिम को लड़ाते हैं

चैनलों में ड्रग्स के साथ 

हीरो-हीरोइन के पकड़े जाने की रट लगाते हैं

हमारे देश के संविधान का मज़ाक उड़ाते हैं


आम जनता ख़ामोश बैठें

अंधभक्त तमाशा देखें

हर लड़की यह

सोच–सोच कर घबराए

बलात्कार में कहीं मेरा नंबर ना आ जाए


लड़की के माँ-बाप 

कचहरी के चक्कर लगाएँ

न्यायालय से कब मिलेगा न्याय ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy