पढ़ लो जी भर कर
पढ़ लो जी भर कर
पढ़ लो जी भर कर
वक्त है तुम्हारे पास तो
ज्यादा नहीं थोड़ा पढ़ लो
बेहतर को और ज्यादा
खूब या बेहतरीन बना लो।
जिन्दगी फिर मौका नहीं देती
आज और अभी फैसला कर लो
हर कोई कुछ ना कुछ चाहता है
तुम कामयाबी की चाह कर लो।
मुश्किल नहीं है जिन्दगी का सवाल
पढ़ना है तो पढ़ाई का बवाल कर लो
कोई पूछता नहीं क्या करना चाहते हो
अपने ख्वाब खुद-ब-खुद पूरे कर लो।
पढ़ोगे तो कई रास्ते तैयार मिलेंगे तुम्हें,
तुम्हारी मंजिल क्या है जवाब लिख लो
शायद किताब है, हकीक़त कुछ और
तुम हकीक़त का किस्सा आज बन लो।
कुछ देर बाद जिन्दगी में हम मिलेंगे
तब सब कुछ बताने मुझे आके मिल लो
तुम कामयाब जरूर होंगे मुझे यक़ीन है
बस मेरे इस यक़ीन पर तुम यक़ीन कर लो !