STORYMIRROR

Piyush Khandekar

Inspirational

4  

Piyush Khandekar

Inspirational

चलो, थोड़ी और पढ़ाई करते हैं

चलो, थोड़ी और पढ़ाई करते हैं

1 min
493

अपने नसीब पे भरोसा हर एक को होता है

पर किताबें सुनहरा अवसर प्रदान करती है..


तुम्हें पता हो ना हो, पर यही तो सच्चाई है

कुछ बुरी नहीं पर ये भी एक अच्छाई ही है..


तुम्हारा अक्स एक शख़्स किताब बनाती है

मुश्किलों के बाद आसान रास्ता दिखाती है..


आप तय कर लो जिन्दगी में क्या बनना है

उस सफ़र का हमसफ़र किताबें हो जाती है..


कोई साथ नहीं होता आपके साथ कभी भी

लेकिन किताबें हमेशा आपका साथ निभाती हैं..


पढ़ लिख कर क्या हासिल कर लेंगे मत सोचो

पढ़ना है बेहतर इन्सान बनना है यही सोच लो..


दर-ब-दर फ़कीर भी ज्ञान बांटता रहता है

पढ़ाई हकीक़त के दोहराए साफ दिखाती है..


वक्त है और थोड़ा सा ही वक्त है तुम्हारे पास

चलो और थोड़ी पढ़ाई करते हैं..!


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Inspirational