पैसा तो हाथ की मैल
पैसा तो हाथ की मैल
पैसा तो हाथ की मैल होता सदा,
पैसा कभी भी टिकता नहीं सदा।
हमें सदा कर्म अच्छे करते रहना,
अंत समय में पैसे संग नहीं जाने।
कुछ को पैसा व प्यार ख़ूब मिला,
कुछ को सिर्फ़ सच्चा प्यार मिला।
कुछ को सिर्फ़ पैसा ज़्यादा मिला,
कुछ को ना पैसा ना प्यार मिला।
आज पैसा सब का बाप हो गया,
कलयुग में पैसा ही भगवान हुआ।
पैसों के लिए आदमी पागल हुआ,
पैसों के लिए शैतान तक बन गया।
