STORYMIRROR

kamal kumar dash

Action

4  

kamal kumar dash

Action

पापl के परी

पापl के परी

1 min
327

पापा की परी और भाई की लाडली हैं हम

माँ बनने की कला माँ से  सीखते हैं हम (१ )

अंदर से रोते फिर भी बाहर से हँसते हैं हम 

बार बार अपने बिखरे मन को सँभालते हम (२)


खुद से ज्यादा दूसरों की ख्याल रखता है

क्योंकि हम माँ, बहन और पत्नी के रूप में 

मकान को घर बनाते हैं (३)

हर दर्द और गम को सीने में छुपाते हैं हम 

हर हाल में जिंदगी को खुश हाल बनाते हैं हम (४)


हर रूप रंग में ढलकर जीवन संवारते हैं हम 

हर रिश्ते की ताकत और सब्र की मिसाल हे हम (५)

अपनी हौसले से तक़दीर बदलते हैं हम 

हर हाल में रिश्तों को बचाते हैं हम (६)


फाइटर जेट से अंतरिक्ष यान उड़ाते हैं हम 

घर, खेती, ऑफिस, अस्पताल और जिंदगी संभालते हैं हम (७)

ये दिन हे हमारा चलो आज थोड़ा मुस्करायें ,

अपने सपनों में रंग भर के खुद के लिए कुछ गुनगुनाये 

चलो आज थोड़ा नाचे और ख़ुशी मनाएं (८)



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action