पानी रे पानी
पानी रे पानी


पानी की कहानी
क्या सुनाऊँ आज
बस खत्म हो रहा
ये जान लो आज।
बहुत बर्बाद किया
न जाना इसका मोल
खूब दिल से बहाया
सोचा न, है अनमोल।
स्लोगन लिखने आ गए
भाषण भी देने आ गए
जब बात बचाने की आए
नल बंद करना भूल जाए।
अगर
अगली पीढ़ी को पानी देना है
तो पानी को बचाना होगा
कल को सुरक्षित करना है
तो स्वयं जल बचाना होगा।
प्रकृति का वरदान है ये
हमारा जीवन प्राण है ये
न इसको बर्बाद करो
जीवन को आबाद करो।
जल है तो जीवन है
जीवन है तो कल है
कल के लिए जल बचाओ
जीवन दर लम्बी कर जाओ।