ऑनलाइन
ऑनलाइन
जिंदगी में ना जाने
कितने ही लोग मिलते हैं
कुछ तीखी
कुछ मीठी
पर कुछ ही तेरे जैसी
आचार की फांक की तरह
और आजकल की मोहब्बत में
कहां पहले जैसी बात है
सब कुछ ऑनलाइन
प्रपोज, रोमांस
बातचीत वाॅट्सऍप पर
स्माइली के जरिए
माॅल में मिलना एक दूसरे को
एक दूसरे को गिफ्ट देना
उसे पसंद है इसलिए शाॅपिंग
मुझे पसंद है इसलिए मुव्ही
हमें पसंद इसलिए
बाहर खाना और अंत में आइस्क्रीम
हमेशा की आदत।

