STORYMIRROR

Achyut Umarji

Romance

4  

Achyut Umarji

Romance

ऑनलाइन

ऑनलाइन

1 min
365

जिंदगी में ना जाने

कितने ही लोग मिलते हैं

कुछ तीखी

कुछ मीठी

पर कुछ ही तेरे जैसी

आचार की फांक की तरह

और आजकल की मोहब्बत में

कहां पहले जैसी बात है


सब कुछ ऑनलाइन

प्रपोज, रोमांस

बातचीत वाॅट्सऍप पर

स्माइली के जरिए


माॅल में मिलना एक दूसरे को

एक दूसरे को गिफ्ट देना

उसे पसंद है इसलिए शाॅपिंग

मुझे पसंद है इसलिए मुव्ही

हमें पसंद इसलिए

बाहर खाना और अंत में आइस्क्रीम

हमेशा की आदत।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance