STORYMIRROR

SANJAY SALVI

Romance

4  

SANJAY SALVI

Romance

ओ मेरी शोना

ओ मेरी शोना

1 min
303

ओ मेरी शोना शोना, सुन मेरी शोना शोना,

बिन तेरे जहाँ ये सुना, बिन तेरे क्या है जीना,


ओ मेरी शोना शोना, सुन मेरी शोना शोना,

तू है तो है जमी, तू है तो है आसमाँ,


ये चाँद और सितारे, तेरे साथ लगते है प्यारे,

ओ मेरी शोना शोना, सुन मेरी शोना शोना,


ये फूलों भरी वादियाँ, और सारे ये नज़ारे,

चलो साथ चलते चलते वादियाँ ये पुकारे,


ओ मेरी शोना शोना, सुन मेरी शोना शोना,

इन काँटों भरे राहों को फूलो से सजा दूँ,


और फूलों के रंग से तेरी मांग मैं सवारूँ,

ओ मेरी शोना शोना, सुन मेरी शोना शोना,


बिन तेरे जहाँ ये सुना, बिन तेरे क्या है जीना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance