STORYMIRROR

नीलम पारीक

Inspirational

5.0  

नीलम पारीक

Inspirational

ओ आसमान

ओ आसमान

1 min
434


ओ आसमान

बना लूँ तुझे कैनवास

ले लूँ रंग धर्म के, जाति के,

भाषा के, बोली के,

पहनावे के, खान-पान के,

रीतियों-रिवाजों के,

गीत के, संगीत के,

वारों-त्योहारों के

लेकर प्रेम की कूँची

घोल कर दिलों में

उकेर दूँ एक 

नया चित्र

मेरे राष्ट्र का


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational