"मेरे हीरो"
"मेरे हीरो"
हीरो
तुम नहीं हो मेरे लिये...
भले ही स्क्रीन पर
दिखाते हो ख़ुद को
वो जो तुम नहीं हो
सिर्फ़ सिल्वर स्क्रीन पर
दिखा देने से
ख़ुद को
आदर्शवादी
नहीं हो जाते हो तुम
क्योंकि तुम्हारा सच
नहीं खाता मेल
तुम्हारे उस झूठ से
तुम होंगे कुछ भी
लेकिन नहीं हो
मेरे आदर्श
क्योंकि मेरा आदर्श तो वो है
जो है मेरे देश का
सच्चा नागरिक
मेरा आदर्श तो है
मेरे देश का किसान
मेरे देश का जवान
एक कर्तव्य निष्ठ डॉक्टर,
एक इंजीनयर,
एक अध्यापक,
एक ईमानदार प्रशासक
और एक साधन विहीन भी
जो करता है प्रेम
देश के संसाधनों से
एक नन्हा बच्चा भी
जो देखकर बहता जल
कर देता है नल को बंद
वो जो रास्ते पर पड़ी बोतल
या कोई रैपर
डाल देता है
कचरापात्र में
कम से कम तुम तो नहीं ही हो
मेरे हीरो
क्योंकि तुम चाहते ही नहीं
ज़मीं के होना
और हीरो बनने के लिये
करना पड़ता है
अपनी ज़मीं से
ज़मीं के लोगों से
दिल से औऱ
सिर्फ़ पैसों के लिये नहीं
अपितु
निस्वार्थ प्रेम।
