न्योछावर
न्योछावर
हिन्दु , मुस्लिम , सिख , इसाई ,
क्यूँ होती है ये धार्मिक लड़ाई ?
जब मिलन एक हम सबका ,
जब हैं सब आत्मायें एक ,
फिर क्यूँ कहें खुद को अनेक ?
वसुधा यानि धरती ,
एव यानि जैसा ,
कुटुम्बकम यानि परिवार ,
जब हम सब हैं एक परिवार ,
फिर काहे का अत्याचार ?
वसुधैव कुटुम्बकम ,
पूरे परिवार में है दम ,
अब ज़रा कोई आँख दिखाये ,
वो बच के जा ना पाये ,
सब जग का एक ही संगम |
एक बार खुद ही सोचो ,
कि जब परमात्मा एक ,
तो फिर आत्मायें कैसे अनेक ?
इसलिये करो न्योछावर विश्वव्यापी प्रेम ,
और पूरे विश्व को लो खुद में समेट ||
