नयी सीख
नयी सीख
गाँधी जयंती पर मोदीजी ने
स्वच्छता अभियान का किया आगाज़,
हमने भी सच्चे भारतीय की तरह
स्वच्छताअभियान के लिए उठाई आवाज।
विद्यालय में जाकर बच्चों को
सफाई का पाठ जोर शोर से पढ़ाया,
स्वयं कैसे स्वच्छ रहे इसका कहानी
किस्से सुना उन्हे अवगत कराया।
विद्यालय, किताबें, कक्षा, सड़क, रेलवे स्टेशन,
बाजार, माल को स्वच्छ कैसे रखें,
हम सब का दायित्व हैं बनता भारत की
पावन धरा को मिलजुल कर स्वच्छ रखें।
वैचारिक मतभेद से दूर हो दिल में
परस्पर प्रेम की भावना का संचार करें,
ईर्ष्या, द्वेष की आग को कर समाप्त
सौहार्द की भावना का संचार करें।
तभी हम सचमुच में भारत माँ को
फिर से जन्नत बना पायेंगे,
इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठ पर हम
भारत माँ के बच्चे अपना नाम लिखा पायेंगे।