नये साल की वेला
नये साल की वेला
नये साल की आई बहुत शुभ बेला
हृदय का नाच रहा मेरा अम्ब्रेला
मुबारक सबको 2021 का केला
सबको मिले नव ऊर्जा का थैला
साखी ईश्वर से कर रहा प्रार्थना,
सबको मिले मंजिल का करेला
सबको मिले दुनिया में उन्नति
ईश्वर दे सबको यहां पे सन्मति
ऊंच-नीच का भेद मिटे,
अपराधों का ग्राफ मिटे,
इस वर्ष लगे बस सत्य का मेला
हृदय का नाच रहा मेरा अम्ब्रेला
कोई भी न रहे जग में अकेला
सबको ही मिले मित्रो का मेला
असत्य का नामोनिशान न हो,
सबके घट में रहे उजाला फैला
नये साल की आई बहुत शुभ बेला
हृदय का नाच रहा मेरा अम्ब्रेला
उनको मिटाना जरूरी है,साखी
जिनका हृदय है बहुत मटमैला
जिसने दिया कोरोना,आतंक झमेला
उन्हें मिटाकर लानी शांति की वेला
नये साल सबके मनोरथ पूर्ण हो,
लो संकल्प बनाओ लक्ष्य अलबेला
नये साल की आई बहुत शुभ बेला
हृदय का नाच रहा मेरा अम्ब्रेला।
