नया सवाल किया
नया सवाल किया
“आपने क्या कभी ख़याल किया”
रोज़ मुझसे नया सवाल किया।
ज़िन्दगी आपकी बदौलत थी
आपने कब मिरा ख़याल किया।
राज़े-दिल कह न पाए हम लेकिन
दिल ने इसका बहुत मलाल किया।
ज़ोर ग़ैरों पे जब चला न कोई
आपने मुझको ही हलाल किया।
है “महावीर” शेर ख़ूब तिरे
लोग कहते हैं क्या कमाल किया।

