STORYMIRROR

Hemlata Hemlata

Inspirational

4  

Hemlata Hemlata

Inspirational

नया साल

नया साल

1 min
358

नया साल हम सब के लिए, मस्ती खुशियों की थाली हो,

 हर घर में खुशहाली हो, कहीं रात ना काली हो ।

हर घर सुख के दीप जलें, हर डगर सुकून की डाली हो,

 ना रोगी ना निराशा न विरोध की ललकार हो कहीं,

 'सर्वे सुखिनः भवंतु' की आवाज फिर उजियारी हो।

 न आँसू ना पीडा न दुख की छाया, बस हर चेहरे पर मुस्कान मतवाली हो ,

इस सुंदर श्यामला धरा पर, अमन की फसल निराली हो।

 दूध पूत धन-धान्य से भरपूर हर घर का प्रांगण हो,

प्रभु की अनुकंपा से प्रकाशमान सभी का जीवन हो।

 न नौकरी की मार हो, न गरीब की हार हो,

 सब का व्यापार फले-फूले, यही सब की पुकार हो।

 नया सवेरा नई किरण चहुँ ओर नया विकास हो,

 आओ मिलकर वंदन करें, नया साल कुछ खास हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational