नन्ही परी
नन्ही परी
जीवन में सबका प्यार मिला
सपनो का सुंदर संसार मिला
दुआओं का अम्बार मिला
आशीष सदा ही मिलता रहे
नन्ही सी परी के जन्मदिन पर,
मुस्कान सदा ही खिली रहे
खुशियों से भरी झोली रहे
हर विपदा सर से टली रहे
आशीष सदा ही मिलता रहे
नन्ही सी परी के जन्मदिन पर
दो कुल का मान है रखती
बेटी घर को स्वर्ग सा रखती
कोई शिकायत कभी ना करती
भर भर आशीष क्यों ना मिले
बिटिया रानी के जन्मदिन पर।
