STORYMIRROR

sunny pandya "SARAS"

Romance

2  

sunny pandya "SARAS"

Romance

निकल आए

निकल आए

1 min
243

अच्छा खासा दोस्तों के साथ

बैठकर हँस रहा था मैं,

के मेरे मोबाइल की गैलरी में से

तस्वीर तुम्हारी निकल आए।


तुम्हारी याद में जगकर नींद

आने वाले ही थी,

के मेरे तकिये के नीचे से तुम्हें

मुझे वापस कर दी हुए अंगूठी

निकल आए।


सोचा कि आज कुछ ऐसा

लिखते हैं की लोगो को हँसाते है,

डायरी खोली तो हाथ में हाथ

डाल कर जब बैठे थे तब लिखी

हुए एक गज़ल निकल आए।


मैं उस लड़की को हाँ करता तो

करता कैसे ,

जो मुझे अपने मुहब्बत का इज़हार

करके चली गयी है,

"सरस" उसका दीया हुआ तोहफ़ा

खोला तो तुम्हारी फेवरिट चॉकलेट

निकल आए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance