देर कितनी लगती है
देर कितनी लगती है

1 min

464
मना लेना जो रूठे हुए हैं,
वरना यार दूसरा ढूंढने में
देर कितनी लगती हैं।
वो कहते हैं हम सिर्फ़ दोस्त है,
दोस्ती को मुहब्बत में
बदल जाने में
देर कितनी लगती हैं।
इस लिए हम चुप हैं
और उसको दूर से ही
देखा करते हैं
कही वो रूठ ना जाए,
वरना उसकी गली में
जाने में देर कितनी लगती हैं।
जागा करते रातों में अक्सर
हम वो मिलते हैं तो
सिर्फ़ यादो में ख्वाबों में सपनों में,
वरना नींद की गोलियाँ खाने में
देर कितनी लगती हैं।
कुछ लोग हैं जो मुझे यहाँ भी
नापसंद करते हैं,
वरना इतनी सी दाद देने में
देर कितनी लगती है।
मुहब्बत जताने में तो
जमाने गुज़र जाते हैं,
"सरस" छोड़कर चले जाने में
देर कितनी लगती हैं।