STORYMIRROR

Umesh Shukla

Tragedy

4  

Umesh Shukla

Tragedy

नीर क्षीर विभेद का विवेक

नीर क्षीर विभेद का विवेक

1 min
246

अब आत्मनिर्भर मैं कैसे बनूं

असंख्य लबों पर ये सवाल

डिग्रियां पूरी करने वालों को

वर्तमान दशा से बहुत मलाल

कभी देश को बड़ी संख्या में

दिया करते थे जो रोजगार

उनके गले पर ही लटक रही

अब अनिश्चितता की तलवार

बैंकिंग,बीमा,रेलवे, पीएसयू

हर तरफ लाखों पद हैं रिक्त

पर उनको भरने में नहीं दिखी

सरकार की कोई भी आसक्ति

बस चुनाव के समय हो जाते

कुछ जगह भर्तियों के ऐलान

परीक्षा के बाद भी लंबी अवधि

तक नहीं देता कोई भी ध्यान

पांच दशक में सबसे अधिक है

वर्तमान में बेरोज़गारी का रेट

फिर भी सरकारों के नुमाइंदों

को सब कुछ दिखे अप टू डेट

उनके लबों से फूटता रहता है

सदा सत्ता का ही अभिमान

उन्हें नजर नहीं आता कि कैसे

बिखर रहा युवाओं का अरमान

हे ईश्वर मेरे देश के युवाओं को

दो नीर क्षीर विभेद का विवेक

मतदान के समय करें वो सब

अपने हितैषियों का अभिषेक।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy