STORYMIRROR

Mamta Rani

Romance

4  

Mamta Rani

Romance

नगमें प्यार के

नगमें प्यार के

1 min
259

धूप में सुनहरी छाँव की तरह रहती है वो

नगमें प्यार के लबों से अपने कहती है वो


बनके बारिश की बूंदे, उसमें है मेरी खुशी

खिलखिलाती बहारों की कोई कली है वो


सूरत उसकी ऐसी जैसे चाँदनी रात की रौनक

चाँदनी की शीतलता लिए इस दिल में बसती है वो


दिल की धड़कन की धक-धक धड़कती उससे है

इन फ़िज़ाओं में खुशबू बन कर महकती है वो


मन में उम्मीदें जगाये रखती बैर ना रखती किसी से

'ममता' लिए मन में अपने ,दिल की सुनती है वो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance