धड़कनों का गीत
धड़कनों का गीत
धड़कनों का गीत बनाना
जीवन का संगीत बनाना
खुशी की बजे जिसमें प्रीत,
ऐसा मेरा मनमीत बनाना
सुर से सजे हर एक लम्हे,
जीवन के हर मोड़ में
ज़िंदगी हो तुमसे जुड़ी,
ऐसी एक रीत बनाना
हर क्षण, हर लम्हा तुमसे जुड़ा,
जैसे नदियाँ सागर में मिली
ये साँसें भी हैं तुझसे ही,
और यादें भी तुझसे चली
जो अधूरा-सा लगता था कल,
आज वो पूरा सा लगता है
तेरे नाम से जुड़कर ही,
हर सपना सच्चा लगता है
धड़कनों का गीत बनाना,
जीवन का संगीत बनाना
खुशी की बजे जिसमें प्रीत,
ऐसा मेरा मनमीत बनाना
ज़िंदगी के हर पहर में,
एक पल खास बनाना
पूरा दिन ना सही अगर,
तो एक मीठी शाम बनाना
परायापन ना लगे कभी,
अपने इस एहसास में
बातों का ऐसा गीत रचाना,
रूठी मुझको आके मनाना
नाम तेरा जब लूँ होंठों से,
मन को चैन-सा मिल जाए
भीड़ भरी इस दुनिया में,
दिल को अपना-सा घर मिल जाए
धड़कनों का गीत बनाना,
जीवन का संगीत बनाना
खुशी की बजे जिसमें प्रीत,
ऐसा मेरा मनमीत बनाना
हम साथ हर पल नहीं,
पर भरोसा हर पल रखना
ज़िंदगी की इस धुन में,
बस यूँ ही साथ बहना
ममता रानी ,नज्म

