STORYMIRROR

Ajit Kumar Raut

Inspirational

4  

Ajit Kumar Raut

Inspirational

नौका विहार

नौका विहार

1 min
309

जीवन में कभी आती है

अपूर्व संयोग होती है,

नौका विहार मिलती है

 मन झूम ही उठती है।१।


आनंद नौका विहार है

 दुर्लभ ही नौका यात्रा है,

उत्साह भी भरपूर है

 आशंका की लहर भी है।२।


तूफान का डर सताती

आशंका चिंतित करती,

अनुपम दृश्य दिखती

चिंता की बादल छटती।३।


छुट्टी में मिले अवसर

घूमने का ही अवसर,

पत्नी संग ये अवसर

नौका विहार अवसर।४।


समुद्र लहरें डराती

भयावह अति लगती

मन भयभीत करती

प्रभू नाम मन में होती।५।


जीवन में कभी आती है

अपूर्व संयोग होती है,

नौका विहार मिलती है

मन झूम ही उठती है।६।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational