नौका विहार
नौका विहार
जीवन में कभी आती है
अपूर्व संयोग होती है,
नौका विहार मिलती है
मन झूम ही उठती है।१।
आनंद नौका विहार है
दुर्लभ ही नौका यात्रा है,
उत्साह भी भरपूर है
आशंका की लहर भी है।२।
तूफान का डर सताती
आशंका चिंतित करती,
अनुपम दृश्य दिखती
चिंता की बादल छटती।३।
छुट्टी में मिले अवसर
घूमने का ही अवसर,
पत्नी संग ये अवसर
नौका विहार अवसर।४।
समुद्र लहरें डराती
भयावह अति लगती
मन भयभीत करती
प्रभू नाम मन में होती।५।
जीवन में कभी आती है
अपूर्व संयोग होती है,
नौका विहार मिलती है
मन झूम ही उठती है।६।
