नारी
नारी
किसने कहा साड़ी पहनकर तो लगती है ओल्ड
इसी आंचल मे पली बड़ी है आज की पीढ़ी बोल्ड
किसने कहा पायल तेरी चूड़ी तेरी बिंदी तेरी बेडी है
यह तो वजह अच्छे सेहत की जो विज्ञान से जुड़ी है
शर्म तेरा गहना है शालीनता संस्कार
किसने कहा झुक जाएगी थोड़ी अगर
तो कीमत ना करेेंगा ये संसार
दुनिया लोहा मान चुकी है नारी की महिमा जान चुकी है
सृजन की है ताकत तुझ में कर उसका सम्मान
उड़ान भर कितनी भी ऊंची पर रख घरौंदे पर ध्यान ।
