STORYMIRROR

swati srivastava

Drama

4  

swati srivastava

Drama

" नारी "

" नारी "

1 min
528

नारी हू पर सब पर भारी हू,

सबकी इज्जत पर खुद का गुरुर हू।


सहनशीलता कि मूरत पर,

स्वाभिमान कि सूरत हू।


कुदरत कि देन हू पर,

वो खुद भी मेरी पूरत है।


एक ओर सरस्वती पर,

एक ओर काली हू।


नाम बनाने वाली हू पर,

रुतबा और बढ़ाने वाली हू।


नारी हू पर सब पर भारी हूँ,

सबकी इज्जत पर खुद का गुरुर हूँ।


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

More hindi poem from swati srivastava

Similar hindi poem from Drama