STORYMIRROR

swati srivastava

Abstract Classics

4  

swati srivastava

Abstract Classics

जान -ए -लखनऊ

जान -ए -लखनऊ

1 min
216

अपने शहर से कुछ मोहब्बत सी है

इबादत इस ज़मीन की कुछ बेहद सी है 

नाजाने देश के कौन से कोने से

खींच लाया था मुझे अपनी ओर

कही जीने से पहले मर न जाऊँ


इसीलिए अपना बनाया था मुझे

अब कुछ इस कदर मोहब्बत होगई है 

इस जन्नत को मुझसे की लाख कोशिश कर ले

तबभी खुद से दूर होने की इज़ाजत 

देकर भी रोक लेता है मुझे  


शायद अब इसकी यह चाहत सी है

की यह जाना जाये कुछ और मुझसे 

कही कुछ मेरा फ़र्ज़ भी है 

की इसकी मशहूर बातों में

एक हमारा जिख्र भी हो 


फिर अपनी शान से यह जान-ए-लखनऊ

अदब से अपनी मोहब्बत पर गर्व करता देखे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract