नाक सिकोड़ने वाली आंटियां
नाक सिकोड़ने वाली आंटियां
ये नाक सिकोड़ने वाली आंटियां बहुत होती है,
ये हमारे आस-पड़ोस या रिश्ते में भी होती है।
किसी के भी मामले में टांग अडाने की आदत है,
जिससे इनका दूर-दूर तक कोई भी वास्ता ना।
छोटी बात ब्रेकिंग न्यूज़ और मसालेदार बनाना है,
इधर-उधर से कैसे भी बात का बतंगड़ बनाना है।
जब तक इन्हें कुछ मिले ना तो सुकून आता ना,
जब दूसरों तक पहुंचा ना दे तो सुकून आता ना।
हमारे रिश्तेदारी में भी कुछ ऐसी आंटी होती है,
बिना बात लड़ाई कराने के लिए बनी होती है।
सच में हम सभी को ऐसी आंटियों से बचना है,
ठोस से ठोस जवाब देकर आंटियों से बचना है।
