STORYMIRROR

Anita Sharma

Inspirational

4  

Anita Sharma

Inspirational

ना...री

ना...री

1 min
307

ना...री तू बिलखना नहीं 

किसी सहारे को अब तरसना नहीं 


तू स्वयंसिद्ध और बलवान है 

नहीं महत्वहीन तू खुद सबकी पहचान है 


सशक्त है तू नाहक ही छवि तेरी कमज़ोर है 

पर तेरे जोश का हर कोई सानी है 


सबल ममतामयी गुण तुझमें 

चेहरा अद्भुत जैसे माँ शक्ति भवानी है 


आदिकाल से तू है इतिहास रचयिता 

हर जीत में भी सहभागी है 


परचम लहराए हैं तूने भी 

अनमोल बड़ी तू अति प्रभावशाली है 


तेरी क्षमता का जिनको ज्ञान नहीं 

वो भी इक दिन नतमस्तक होगा 


ये सुन्दर सृष्टि के सृजन का सपना 

आज नहीं तो कल पूरा होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational