मुस्कुराहट
मुस्कुराहट
मुस्कुराहट इंसान की बताती है कहानी
कितनी खुशहाल है सामने वाले की जिंदगानी।
हँसकर अगर मिलेंगे किसी से हम
सच में गम हो जाएँगे उसके कम।
दर्द कितना भी गहरा हो दोस्तो
हँस कर सब सह लो न दोस्तो।
वक्त कभी भी न रहता एक समान
दुखी होकर भी न चलता कोई काम।
रोकर न कभी कोई कुछ हासिल न कर पाया
फिर क्यों अपना व दूसरों का दिल दुखाया।
हर बीमारी का इलाज है दिल से मुस्कुराना
प्रभु नाम जपना व मजे से जिंदगी बिताना।
बड़े बूढ़े ने कहा, जो होना है वह होकर रहेगा
फिर क्यों न हर मुस्कुराही जीवन को जीओ।
न होती है पाकट खाली, न बैंक बैलेंस कम
मुस्कुरा कर मिलो व रिश्तों को बढ़ाओ बसा।
