.....मुस्कान.....
.....मुस्कान.....
एक मुस्कान की है लाखों दास्तान
हालत जो भी है, बस मुस्कान है,
माहौल बदल देगी ।
छोटे बच्चे की मुस्कान में है ,
कितनी मासूमियत ओर सच्चाई।
जिस मुस्कान से
सारे तकलीफ मिट जाती,
भूल जाते हैं हम अपनी तनहाई।
मुस्कुराने की वजह ढूंढने वाले अक्सर ,
भूल जाते हैं मुस्कुराने को
जैसे सदियों से मुस्कुराया नहीं ,
सर पे बोझ बना के जो बैठे हैं
गम और तकलीफ को ।
एक मुस्कान की है लाखों दास्तान ....
कभी मन एक जरिया ,
यादों में शकल पे मुस्कान अति है।
कभी आंख भी है जरिया ,
मुलाकात मुस्कान लाती है।
कभी सपना भी जरिया ,
नींदों में मुस्कान आती है।
कोई अपना भी जरिया
जो बहुत दूर होके भी
चेहरे पे मुस्कान देती है।
एक मुस्कान की है लाखों दास्तान........
नदी की भी मुस्कान को महसूस करना,
परबतों की ऊंचाई से बहती निरंतर
अपनी तकलीफ को भुला देती
राह चलते राही की प्यास बुझाती ।
एक मुस्कान की है लाखों दास्तान ......
कितना विशाल है परबत ,
भरपूर संपद समाई हुई है,
थोड़ी सी महसूस करलो परबत को,
सारा ज़माना का बोझ अपने कंधों पे समाई हुई है,
परबत की मुस्कान में है जो ताकत,
बादल से उलझकर बरसात लाती है।
एक मुस्कान की है लाखों दास्तान….....
इतमाद (आत्मविश्वास) मुस्कान है,
उत्कृष्ट भी मुस्कान है।
दिल से दिल का मिलने का जरिया भी मुस्कान है।
एक मुस्कान की है लाखों दास्तान.........
शहद से मधुर है चेहरे की मुस्कान ,
परायों को अपना बना देती है मुस्कान ।
मुस्कान आजाद है ,स्वतंत्र है निरंतर ,चिरंतन है ।
ना सरहद है ,न मुल्क है न मजहब है न कौम है।
एक मुस्कान की है लाखों दास्तान......
कभी मुस्कान लाती है आंखों में पानी,
बेजुबान की भी है मुस्कान जुबानी
दर्दी दिलों की दवा मुस्कान है ,
मुस्कुराना हर हाल में जो सीख लिया वो महान है ।
एक मुस्कान की है लाखों दास्तान…......
