मुश्किल
मुश्किल
मुश्किल दुनिया में कुछ भी नहीं है
सच्चे दिल या चाहत कुछ
पाने पर सफल होता है।
रास्ते के पत्थर भी
अपनी जगह छोड़ देते हैं
अपनी आप जहां छोड़ देते हैं।
भरोसा खुद पर रखो तो
ताकत बन जाती हो।
दूसरों पर रखो तो
कमजोरी बन जाती है।
आपके सही के बारे में
कोई परवाह नहीं करते।
लेकिन गलत के बारे में याद रखें हो।
