STORYMIRROR

Ashutosh Singh

Drama

3  

Ashutosh Singh

Drama

मुफलिसी के मफलर !

मुफलिसी के मफलर !

1 min
287

मुफलिसी के मफलर से गम की ठंडक छुपा ली 

हमने ज़िन्दगी कुछ रो के कुछ हँस के बिता ली 

ख्वाब जो मुमकिन थे, उन्हें दे पटका सिरहानो पर

जो नामुमकिन थे, उन्ही पे रातें सारी टिका ली।


मुफलिसी के मफलर से गम की ठंडक छुपा ली 

हमने ज़िन्दगी कुछ रो के कुछ हँस के बिता ली

उम्मीदों की चादर थी, जहाँ चाही वहां बिछा ली 

हौसलों की मिटटी से, कच्ची-पक्की छत बना ली। 


झुंझलाहटों के दरारों से जो झांकती हसरतें कभी

सैयंम की उनपे झट से कुण्डी लगा ली ....

मुफलिसी के मफलर से गम की ठंडक छुपा ली 

हमने ज़िन्दगी कुछ रो के कुछ हँस के बिता ली।


कुछ अपने जो कातिल थे, उनकी भी खूब सुनी 

कलंदरों की तरह, उनसे भी मोह्हबतें जता ली

और जिन्हें अजनबी कहती रही दुनिया शायद

उनमें मैंने सारी कायनात अपनी बसा ली ।


मुफलिसी के मफलर से गम की ठंडक छुपा ली 

हमने ज़िन्दगी कुछ रो के कुछ हस के बिता ली।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama