STORYMIRROR

Sakharam Aachrekar

Romance

4  

Sakharam Aachrekar

Romance

मुझे याद है...

मुझे याद है...

1 min
388

वो ख्यालो की रातें, वो ख्वाबों की बरसातें

वो हमारी दुनिया और तेरी प्यार भरी बातें

तेरे साथ होने पर, पलभर में कटनेवाली रातें

मुझे याद है...


बातें करते करते, कभी तेरा मुस्कुराना

और कभी हँसते-हँसते, यूँ ही तेरा रूठ जाना

डर के फिर कभी तेरा, मेरी बाहों मे सिमटना

मुझे याद है...


कभी गुमसुम राहों पे, यूँ ही तेरा मिलना

मेरी तरफ देखकर, फीका सा हँसना

जाते जाते मेरी ओर, तेरा पलकें झपकाना

मुझे याद है...


मेरी किसी बात पे, तेरा यू शरमा जाना

हलकेसे नजरें उठा के, मेरी तरफ देखना

आंखो ही आंखो में फिर, तेरा प्यार जताना

मुझे याद है...


यूँ ही तेरा कभी, ख्यालों मेे खो जाना

और आंखें बंद कर के, सिर्फ मुस्कुराना

सारे जहां में तेरा, मेरे वजूद को खोजना

मुझे याद है...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance