STORYMIRROR

Rekha Rana

Inspirational

3  

Rekha Rana

Inspirational

मतदान

मतदान

1 min
243

वोट है हमारा अधिकार, लोकतंत्र का हथियार ।

फिर मन में कैसा संकोच चलो वोट देने मेरे यार ।।


मन में कर लो ये संकल्प मतदान करने जायेंगे।

सच्चा, समर्पित हो जो जनसेवक उसे ही जितायेंगे।।  


बाहर करेंगे संसद से जो कोशिश करेगा बहकाने की।

समझदार हो गई है जनता अब नहीं बातों में आने की।।


जो जनहित की बात करे, छवि जिस की बेदाग हो।

देश के साथ-साथ जिसका जनता के दिलों पे राज हो ।।


हम जैसा ही होगा वो लगे हमें अपना सा ।

सच मुच होगा रामराज मत समझो इसे सपना सा।।


मतदान की शक्ति पहचान मत का अपने प्रयोग कर।

चाहिए राष्ट्र हित की सरकार तो भाई मेरे वोट कर ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational