STORYMIRROR

Ramesh Mendiratta

Abstract Romance Thriller

4  

Ramesh Mendiratta

Abstract Romance Thriller

मस्त ज़ुल्फे उनकी टाइपिंग

मस्त ज़ुल्फे उनकी टाइपिंग

1 min
211

सब ठीक ठाक था पर एक बात हो गई

मैंने आपको वो पत्र दिया और आपने शुरू किया


मेरा ध्यान पता नही क्यों आपकी ज़ुल्फ़ों पे था 

आप टाइप कर रही थी और एक खुशबू छा गई


दिल कुछ पूछता था और आप नहीं जानते थे

ज़ुल्फ़ों को आप झटक झटक के टाइप करते थे 


अब और ज़ुल्म न ढाईये मत झटकिये इनको 

कोई एरर न हो तो काफी बेहतर हो पत्र के लिए


ज़ुल्फें मस्त हैं आपकी पर परेशान कर रही आपको

टाइपिंग है नहीं कोई खेल यह समझ लीजिये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract