मोहब्बत
मोहब्बत
उसने मुझे बर्बाद मोहब्बत दी,
वो कहता है खास मोहब्बत दी।
वो भटकता रहा औरों के साथ,
और मैंने सब कुछ खाक कर दी।
उसने बस इल्ज़ामें मोहब्बत की,
मेरे दिल ने बेइंतहा मोहब्बत की।
काश! तुम भी सच्ची मोहब्बत कर पाते,
तो मुझको थोड़ा समझ पाते।
तुमने तो अविश्वास मोहब्बत की,
मैंने बस बे इल्ज़ाम मोहब्बत की।

