मोहब्बत
मोहब्बत
आसान नही है,
यूँ लफ्जों मे मोहब्बत लिखना,
दिल की गहराईयों मे
इसे तोला जाता है।
जिंदा रखता हूँ,
अपनी याद मे तुम्हे,
वरना मोहब्बत मरने मे
वक्त कहाँ लगता है।
वो तेरी यादें ,
वो तेरी बातें ,
फिर तेरी तलाश है,
दायरा ये जिंदगी मेरी,
बस तुम तक सिमटी है।
बता कैसे बयां करूँ
मेरी मोहब्बत की ये दास्ताँ ,
जिने मैने दिल की गहराईयों
मे दफनाए रखा है।

