STORYMIRROR

Mahananda Bagewadi

Romance

3  

Mahananda Bagewadi

Romance

मोहब्बत

मोहब्बत

1 min
369

आसान नही है,

यूँ लफ्जों मे मोहब्बत लिखना,

दिल की गहराईयों मे

इसे तोला जाता है।

जिंदा रखता हूँ,

अपनी याद मे तुम्हे,

वरना मोहब्बत मरने मे

वक्त कहाँ लगता है।

वो तेरी यादें ,

वो तेरी बातें ,

फिर तेरी तलाश है,

दायरा ये जिंदगी मेरी,

बस तुम तक सिमटी है।

बता कैसे बयां करूँ

मेरी मोहब्बत की ये दास्ताँ ,

जिने मैने दिल की गहराईयों

मे दफनाए रखा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance